27 Nov 2012

हे गिरधर गोपाल (Lord Krishna)


हे गिरधर गोपाल,
क्यूँ हो तुम ऐसे मूर्धन्य खड़े,
कर-कमलों में अपनी बांसुरी को धरे ?

क्यूँ नहीं करते तुम अपना शंखनाद 
जो किया था, तुमने उस महाभारत में ?
पुनः चुन अर्जुन सा पार्थ अपना 
क्यूँ नहीं रचते हो, तुम एक आखिरी महाभारत ?
देखते नहीं चल पड़ा है
पतन के पथ पर सम्पूर्ण भारत।
क्या बन गए हो पवन पुत्र हनुमान तुम
किस क्षण तक रहोगे यूँही तुम सुसुप्त ?
हे जग के पालनहार क्या हो जाने दोगे 
तुम इस मानवता को विलुप्त ?

जीवित रही मीरा, विषपान के पश्चात भी,
क्या हुआ तुमको हे नाथों के नाथ !
क्यूँ दिखाते हो जग को ऐसा,
जैसे हो गई तुम्हारी शक्ति विलुप्त !
कराहती ये धरा करती ये करुण पुकार है 
ले कर साथ पार्थ आ जाओ ऐ मेरे गिरधर गोपाल ।।




No comments:

Post a Comment