सोचा था कभी ये मैंने
होंगे आजाद हम
सोचा था कभी ये सभी ने
लेंगे साँस आज़ादी की हम
मिली रुस्वाईयां हमें
एक नौटंकी बनी
जो चली जा रही है
दूर तलक अँधेरा
गुंजायमान अभिमान है
टुटा विश्वास मेरा
घोर अपमान है
देश है नंगा अभी
कुछ की तो तान है
सोचा था मैंने कभी
होंगे आजाद हम
रुशवा किया हमें अपनों ने
झूठी ये शान है
बँटी हमारी ही पहचान है
दुःख हुआ जब देखा मैंने
दुश्मन से गलबहियां
अपनों में तानी तलवार है
इज्जत भी गई
वो शोहरत भी गई
फिर भी झूठा अभिमान है
"मैं" को सोचते हैं हमेसा
"हम" को भूल गए हैं
चाहत अभी भी है आज़ादी की
पर क्रांति नहीं ला सकते हैं
क्रन्तिकारी को भी हैं भूले
क्रांति चाहिए पड़ोस से
सोचा था मैंने कभी
होंगे आजाद हम
कटुता भरी है दिल में
मक्कारी हमने दुश्मनों से सिखा
उपयोग इनका अपनों पर करते हैं
गैरों से मोहब्बत रखते हैं
अपनों को भुला दिया है
गैरो को गले लगाया
कहते हैं इसे भाईचारा
जब घर में ही ना हो
भाई तो कहा मिलेगा चारा
सोचने की जगह हम
सुनने में यकीन रखते हैं
वाणी पर संयम नहीं
बात बहादुरी की करते हैं
सोचा था कभी ये मैंने
होंगे आजाद हम
प्रेम की भाषा भूल कर
इर्ष्या को है अपनाया हमने
अपने लोगों को ही हमने
अपने से दूर भगाया है
बातें करते हैं बड़ी-बड़ी
छोटी सोच के सताए हैं
दुश्मन जो ना कर सका
वो करके हमने दिखाया है
अपने लोगों को ही हमने
अपने आंगन में दफनाया है
लूटी इज्जत को हमने
हँसी में उड़ाया है
लूटेरों को ही हमने
दिल में अपने बसाया है
अपनों को लात
और गैरों को भात
करो इन बातों को आत्मसात
पहचानो की कौन अपना
और कौन पराया है
किसने दिया मुँह में बीड़ा-पान
किसने पीठ में खंजर चुभाया है
सोचा था कभी ये मैंने
होंगे आजाद हम
No comments:
Post a Comment