एक देश में केवल अंधे रहते थे चाहे वो राजा हो प्रजा, बुड्ढा हो या बच्चा, मर्द हो या औरत| लेकिन सभी अंधे होने के बाद भी सारे काम बहुत ही बढ़िया तरीके से एक आंख वाले इन्सान की तरह करते थे| कहीं भी कोई परेशानी नहीं थी अंधेपन के वजह से| सभी खुश थे और बहुत खुश थे अपने अंधेपन में|
तभी उस देश में एक आंख वाला आया| उसको बहुत अचम्भा हुआ की सभी अंधे हैं लेकिन काम कैसे करते होंगे ये लोग| उस आंख वाले नए इन्सान ने इन अंधों के साथ रहना चालू किया| इसी दौरान उस आंख वाले को एक अंधी पर बहुत ही खुबसूरत लड़की से प्यार हो गया| जब भी दोनों साथ होते और कुछ अच्छा दीखता था उस आंख वाले को तो आंख वाला व्यक्ति उस वास्तु या रंग की तारीफ कर देता था| परन्तु इस पर लड़की थोडा चिढ जाती थी और बार पूछती थी की क्या है या ये रंग क्या होता है कैसा दीखता है| इस प्रश्न के उत्तर में आंख वाला बार-बार बोलता था की ये सिर्फ आंख वाले को दिख सकता है| इस उत्तर पर लड़की चुप सी हो जाती थी लेकिन अन्दर एक तिस उभर आती थी उसकी| उस आंख वाले ने उस लड़की के अंधे होने के बाद भी उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा| ये सुनने के बाद लड़की अपने घर के बड़ों के पास गई| घर के बड़े लोगो ने पंचायत बुलाई इस पर फैसला करने के लिए|
पंचायत ने जैसे ही ये सुना की नया व्यक्ति जो उनके देश की लड़की से प्यार करता है असल में देख सकता है तो सभी नवयुवक गुस्से में आ गए जैसे उनके हाथों से रेत फिसल रही हो और उनके दिल में जल रही रौशनी बुझाने वाली हो| नवयुवकों के गुस्से को देख बूढों ने उनको शांत कराते हुए कहा की ये आंख का होना बहुत गन्दी बीमारी है और कई सारी बीमारियाँ केवल इस आंख के वजह से फैलती हैं| हर चीजें देख लेती हैं ये आंखे और उस वजह से कई सारी परेसनियाँ बढ़ जाती हैं| लेकिन इस आंख के होने की बीमारी का इलाज हो सकता है| हम इसकी भी आंख निकल कर इसको भी अपने मानिंद कर देते हैं और तब कोई परेशानी नहीं होगी|
इतना सुनना था की आंख वाला इन्सान भागा और उसके पीछे भागे सारे अंधे देसवाशी ताकि उस आंख वाले को भी अँधा कर सकें| उस भीड़ में वो अंधी लड़की भी भाग रही थी उस आंख वाले के पीछे और चिल्ला रही थी की कहाँ भाग रहे हो आ जाओ तुम ठीक हो जाओगे तुम्हे देख पाने की बीमारी है पर हम तुम्हे प्यार से अपने जैसा बना देंगे तब कोई परेशानी नहीं रहेगी| तुम आंख वाले हो परन्तु मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूँ और तुम्हे अपना जैसा बनाने के बाद मैं और ज्यादा प्यार दूंगी| लड़की माँ बोली बेटा तुम मेरे बेटे जैसे हो लेकिन केवल देख सकते हो अतः तुम भी हमारे जैसे अंधे बन जाओ तो तुम्हे कोई परेशानी नहीं होगी| अंधे देश का राजा बोला उस आंख वाले को की तुम देख सकोगे तो बहुत परेशानी होगी, राज-काज का सारा काम ढंग से देख सकोगे जो मैं नहीं चाहता अतः तुम भी औरों की तरह बन जाओ और ख़ुशी-ख़ुशी रहो|
परन्तु आंख वाले ने किसी का नहीं सुना और केवल अपनी आंख बचा सकने हेतु भागता रहा| भागते-भागते आंख वाला अपने देश में पहुंचा और चैन की साँस ली|
No comments:
Post a Comment